After wreaking havoc in around 60 countries of the world, the corona virus has now been knocked out in India. Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan has informed that so far 28 cases of corona virus have been found in India, including one in Delhi. Prime Minister Narendra Modi has taken a big decision because of the deadly corona virus that has reached Delhi. PM Modi will not participate in any program of Holi Milan this time .. Apart from this, Home Minister Amit Shah and BJP President JP Nadda have also said not to participate in Holi Milan celebrations .. Telangana on 15 March in support of Citizenship Amendment Act The rally of Union Home Minister Amit Shah to be held in Hyderabad has now been postponed. And big news of the day.
दुनिया के करीब 60 देशों में अपना कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस की अब भारत में दस्तक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि भारत में अबतक कोरोना वायरस के 28 केस पाए गए हैं, जिनमें दिल्ली में एक केस भी शामिल है. दिल्ली तक पहुंच चुके घातक कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है.. पीएम मोदी इस बार होली मिलन के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेने की बात कही है.. नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में 15 मार्च को तेलंगाना के हैदराबाद में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली अब टल गई है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi